कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों पर भी है नजर, 200 शिक्षकों की तैनाती
पंकज दाउद @ बीजापुर। जिले में पाॅजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है और ये जिम्मा शिक्षकों को दिया गया है।

बीईओ जाकिर खान ने बताया कि ब्लाॅक में करीब 200 शिक्षकों की तैनाती कोरोना की रोकथाम के लिए की गई है। पालिका क्षेत्र में करीब 60 लोगों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केन्द्रों में भी डयूटी लगार्ह गई है।
शिक्षक ना केवल लोगों को बचाव के उपाय बताते हैं बल्कि उन्हें घरों से लाने प्रोत्साहित भी करते हैं। एक टीम एक्टिव सर्वेलेंस में काम कर रही है। ये टीम घरों में जाकर बुखार और खांसी के मरीजों का पता लगा रही है। मरीज पाए जाने पर इसकी सूचना मेडिकल टीम को दी जाती है। ताकि संदिग्ध मरीजों का परीक्षण कर पता लगाया जा सके।
जाकिर खान ने बताया कि एक काॅन्टेक्ट टीम भी है। ये टीम पाॅजीटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों पर नजर रख रही है। उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की जा रही है क्योंकि संपर्क में आए व्यक्ति को भी कोरोना हो सकता है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।