PM किसान योजना: 10 करोड़ किसानों को होली से पहले तोहफा, इस दिन खाते में आएंगे पैसे… जानिए किन किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त अगले हफ्ते जारी की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार 27 फरवरी को अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में करीब 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किश्त जारी करेंगे।
इस बात की जानकारी केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया।
कृषि राज्य मंत्री करंदलाजे ने ट्वीट किया, 27 फरवरी को पीएम मोदी किसानों के लिए 2000 रुपए की किश्त जारी करेंगे।
PM Sri @narendramodi Ji will grace Namma Karnataka for the release of the 13th instalment of #PMKISAN. pic.twitter.com/4MsUPC425W
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) February 25, 2023
खास बात यह है कि 27 फरवरी को ही कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन भी है। इस मौके पर पीएम मोदी 8 करोड़ से अधिक किसानों को होली से पहले यह तोहफा देंगे।
कर्नाटक दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवमोगा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। वहीं रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद किसानों को किश्त जारी की जाएगी।
जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जो इन शर्तों के मुताबिक हों। किसान के भूमि का रिकॅार्ड सत्यापन होना चाहिए।
- पीएम किसान पोर्टल पर किसान की ई- केवाईसी पूरी होनी चाहिए।
- किसान का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- किसान का खाता NPCI से भी अटैच होना चाहिए।
इन किसानों को मिलेंगे पैसे
पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त का पैसा उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपना e-KYC पूरा कर लिया है। साथ ही उनके पंजीकरण में कोई गलती नहीं है।
जिन किसानों ने अभी तक अपने ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो जल्दी करें। अन्यथा उन्हें किश्त की राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम…
1. सबसे पहले PM KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।
2. इसके बाद स्क्रीन पर भारत के मैप के साथ “डैशबोर्ड” दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपने संबंधित राज्य, जिला और गांव का चयन करें।
4. यहां आपको अपना नाम और अन्य जानकारी दिख जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।