IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने बढ़ा दी कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, क्या टीम के लिए दोस्ती करेंगे कुर्बान!
IND vs ENG World Cup News 2023: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक टीम इंडिया ने कुल पांच मैच खेले हैं और पांच में से एक भी मैच टीम इंडिया नहीं हारी है।
इंडिया का पिछला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। इस मैच में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करके न्यूजीलेंड को मात दी थी।
वही बात करें इंग्लैंड की टीम की तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में इंग्लैंड का इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। अभी तक इंग्लैंड ने कुल चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल एक ही मुकाबला इन्होंने जीता है।
हालांकि, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड एक बहुत ही मजबूत टीम है, जो कभी भी कमबैक करने की क्षमता रखती है।
इंग्लैंड और भारत के खिलाफ होने वाले छठे मुकाबले में अब टीम इंडिया में प्लेईंग 11 को लेकर काफी शंका बनी हुई है।
जैसा कि आप जानते हैं कि हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए थे। जिसमें पहले बदलाव के तहत शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से बाहर किया गया और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया।
मोहम्मद शमी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि सभी की आंखें खोल कर रख दी।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने 5 विकेट लेकर विपक्षी टीम के पसीने छुड़ा दिए।
मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने इतने अच्छे गेंदबाज को आखिर टीम से बाहर क्यों रखा और शार्दुल ठाकुर जो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इतना अच्छा नहीं कर पाए हैं उन्हें लगातार मैच में जगह दी गई।
अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शमी और शार्दुल ठाकुर में से मोहम्मद शमी को ही टीम में जगह दिए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। यह मुकाबला 28 तारीख को होने वाला है।
लेकिन अगर कप्तान रोहित शर्मा के नजरिए से देखा जाए तो वह शार्दुल ठाकुर को ज्यादा प्रीफर करते हैं क्योंकि उन्हें एक ऐसा बॉलर चाहिए जो बैटिंग करने में भी माहिर हो।
ऐसे में दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी आसान काम नहीं है। हालांकि, मैच के दिन ही यह पता चल सकेगा कि टीम में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे जगह दी जाती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।