के. शंकर @ सुकमा। केन्द्र सरकार द्वारा गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटाने संबंधी फैसले को जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने अनुचित ठहराया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मामले में मोदी सरकार बदले की भावना से गांधी परिवार की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है।
हरीश के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गांधी और प्रियंका की एसपीजी सुरक्षा हटाना सही नहीं है। सरकार के इस फैसले से भाजपा की बदला लेने की ओछी राजनीति साफ तौर पर झलकती है।
Read More : मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
सभी जानते हैं कि नेहरू-गांधी परिवार शुरू से ही आंतकवादियों के निशाने पर रहा है। इस परिवार ने देश को अपने खून से सींचा है। इस परिवार के सदस्यों व दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है। इसके बावजूद सरकार का यह निर्णय समझ से परे है।
कांग्रेस नेता कवासी हरीश ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को निजी बदले की भावना के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा है। इसलिए गाँधी परिवार से राजनीतिक प्रतिशोध के चलते एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई है।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
कवासी ने कहा कि गाँधी परिवार की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। पिछले लगभग 3 दशक से इस परिवार को एसपीजी सुरक्षा मिली है, जिसे एकाएक हटाने के फैसले से गांधी परिवार की सुरक्षा खतरे में आ गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।