कोरोना संकट काल में मोदी सरकार कर रही किसानों से छलावा: विक्रम मण्डावी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य में 53 रूपए प्रति क्विंटल में बढ़ोतरी की है और इससे भूपेश सरकार बौखला गई है। स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने इस बढ़ोत्तरी को नाकाफी बताते आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार किसानों को दोहरी मार दे रही है।
यहां प्रेस कांफ्रेंस में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम मण्डावी ने आरोप लगाया कि छग में किसानों को भूपेश सरकार इस मुसीबत से निकाल लेगी लेकिन देश के किसानों का क्या होगा। एक ओर तो समर्थन मूल्य में नाममात्र की बढ़ोतरी की गई है और दूसरी ओर उर्वरक के दाम आसमान छू रहे हैं।
कोरोना के इस संकट काल में किसानों के साथ मोदी सरकार काफी अन्याय कर रही है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों की आय दो गुना करने का वादा किया था लेकिन ये छलावा ही था। विधायक विक्रम मण्डावी ने स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा पर धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है।
प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला प्रवक्ता ज्योति कुमार, पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सल्लूर, सुकदेव नाग एवं सोनू पोटाम मौजूद थे।
बोधघाट प्रोजेक्ट है जिंदा
बविप्रा उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने बताया कि इंद्रावती में प्रस्तावित बोधघाट प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने पर चर्चा चल रही है। इस बारे में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से भी बात की है। सिंचाई से ना केवल दंतेवाड़ा बल्कि बीजापुर जिले के एक बड़े इलाके को फायदा होगा। अभी गोदावरी और इंद्रावती के जल का भरपूर दोहन महाराष्ट्र और तेलंगाना कर रहे हैं। बोधघाट प्रोजेक्ट शुरू होने पर बस्तर को काफी लाभ होगा।
Read More:
CM भूपेश बघेल की ऊँची उड़ान, टॉप 10 मुख्यमंत्रियों की रैकिंग में मिला दूसरा स्थान…जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई https://t.co/3C9dTrl06J
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2020
तारलागुड़ा पर नजर
विधायक ने कहा कि भोपालपटनम ब्लाॅक का तारलागुड़ा गांव कोरोना के मामले में बेहद संवेदनशील है। यहां प्रशासन खास ध्यान दे रहा है। विधायक ने लोगों को सलाह दी है कि वे लाॅकडाऊन के कायदों का सख्ती से पालन करें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।