पदयात्री श्रद्धालुओं के लिए चलित मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत… दूर-दूर से शक्तिपीठ पहुंच रहे माता के मतवाले
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। शारदीय नवरात्र के मौके पर आस्था की नगरी दंतेवाड़ा में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में पदयात्री श्रद्धालु दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं।
इधर, शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर पद यात्रियों की स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन के द्वारा चलित मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट गीदम से दंतेवाड़ा लगातार पद यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है।
उक्त मेबाइल मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सा के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है, जो जगह-जगह रुककर पद यात्रियों के लिए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुलभ करा रही है।
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। पदयात्रियों के साथ ही घुटने के बल आने वाले दर्शनार्थियों को उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट से राहत मिलेगी। वहीं उनकी स्वास्थ्य संबंधी पूरी देखभाल मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा की जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।