पंकज दाऊद @ बीजापुर। रक्तहीनता और कुपोषण के मामले में एक बड़े आंकड़े को छू रहे बीजापुर जिले में इनसे मुक्ति पाने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का आगाज यहां हो गया है। इसके तहत कुपोषित महिलाओं को आंगनबाड़ियों में एक्स्ट्रा खुराक दी जाएगी और इसके लिए 50 लाख रूपए का फण्ड भी महिला एवं बाल विकास विभाग को जारी कर दिया गया है।
यहां सांस्कृतिक भवन परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी के मुख्य आतिथ्य में इस मुहिम की शुरूवात की गई। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को अपने ही घर की बाड़ी में होने वाली सब्जियों का इस्तेमाल कर पौष्टिक भोजन खाने की सलाह दी और कहा कि आसपास की महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Read More : ‘हनी ट्रैप’ का बस्तर कनेक्शन..? जानिए क्या है पूरा मामला !
एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी को केवल भारत में ही नहीं, बल्कि उनके विचारों को पूरी दुनिया मानती है। एसपी ने लोगों से उनके विचारों पर चलने की अपील करते कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश दिया था और हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को सुपोषित रखने की आवष्यकता पर भी बल दिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने सीएम भूपेश बघेल की ओर से चालू की गई योजनाओं को सभी के लिए फायदेमंद बताते कहा कि हमें कुपोषण से बचने के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार खाना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नुपेन्द्र महिनाग ने बताया कि जिले में 38.49 प्रतिशत लोग कुपोषण एवं 50 प्रतिशत महिलाएं एनेमिया से ग्रस्त हैं। उन्होंने कुपोषण को स्वस्थ समाज का अभिशाप बताया। इस मौके पर बीपीएल परिवारों का राशन कार्ड वितरण किया गया। बता दें कि 97 फीसदी एपीएल परिवारों का राशन कार्ड जिले में वितरित हो गया है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रदीप वैद्य, सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी, डीईओ केके उदेश, डीपीसी विजेन्द्र राठौर, पालिका अध्यक्ष भाग्यवती पुजारी, खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर, उद्यान विभाग के सहायक संचालक विनायक मानापुरे, सीएमओ पवन मेरिया, एपीसी छवितेश डोंगरे, जिपं सदस्य लक्ष्मी कुरसम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, पार्षद पुरूषोत्तम सल्लूर, महेश्वरी दुर्गम, लच्छू मोड़ियामी, एजाज सिद्दकी, बब्बू राठी समेत अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे।
आबादी के साथ बढ़ी कुपोषित लोगों की संख्या
कलेक्टर केडी कुंजाम ने बताया कि पिछली गणना के मुताबिक जिले की आबादी 2.65 लाख थी जो अब बढ़कर 2.78 लाख हो गई है। इस आबादी का एक बड़ा हिस्सा कुपोषण और रक्तन्यूनता से जूझ रहा है। कुपोषित महिलाओं को अब गर्म और पौष्टिक भोजन आंगनबाड़ियों में मिलेगा और यहां एनेमिया का परीक्षण भी किया जाएगा। 15 से 49 आयुवर्ग की कुपोषित महिलाओं को ये सुविधा मिलेगी।
कलेक्टर ने की CMHO की तारीफ
कलेक्टर केडी कुंजाम ने सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी की कार्यशैली की तारीफ करते बताया कि हाट बाजारों में क्लिनिक का सफल संचालन किया जा रहा है। दुर्गम इलाकों से कभी बीमारी के फैलाव की खबर आती है तो डाॅ पुजारी खुद नदी नाले और पहाड़ को पार कर अपनी टीम के साथ पहुंच जाते हैं। कलेक्टर ने कहा कि बहुत कम ही सीएमएचओ होंगे जो दुर्गम इलाकों पर खुद पहुंचते हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।