राहुल गांधी से माफी मांगेंगे मंत्री कवासी लखमा… ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने को लेकर कह दी ये बात !
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होने से दुखी हैं। वे इस यात्रा में शामिल होने 30 जनवरी को कश्मीर जा रहे हैं।
मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को जगदलपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते कहा कि मैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक शामिल नहीं हो पाया हूं। इसका मुझे दुख है।
लखमा ने कहा कि मेरा बेटा इस यात्रा में शामिल होने गया था। लेकिन मैं अब तक इसमें शरीक नहीं हो सका हूं।
‘मैं 30 जनवरी को कश्मीर जाऊंगा और वहां यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिरकत करूंगा। इस दौरान राहुल गांधी के पैर छूकर उनसे माफी मांगूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा।’
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे इकलौते व्यक्ति हैं जो देश को जोड़ने के मकसद से देशव्यापी यात्रा पर निकले हैं।
वे दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जो सिर्फ एक टी-शर्ट और पेंट पहनकर ठंड में सैकड़ों किमी की पैदल यात्रा पर निकले हैं।
राहुल ने महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की।
कवासी लखमा ने कहा, राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें और देश का नेतृत्व करें। इसके लिए वैष्णोदेवी के दरबार जाकर मन्नत मांगूंगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।