मंत्री कवासी लखमा को याद आई 30 साल पुरानी उधारी, इस शख्स को देखते ही लौटाए पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
दरअसल, कवासी लखमा ने 30 साल पुरानी उधारी को चुकाने के लिए नक्सल प्रभावित कोर्रापाड़ गांव तक 7 किलोमीटर बाइक और नाला पारकर पैदल पहुंचे। उन्होंने सबके सामने सोढ़ी देवा को तीन हजार रुपये वापस किए।
मंत्री लखमा ने बताया कि उन्होंने 30 साल पहले इस गांव के सोढ़ी देवा के पिता से बैल खरीदा था। उस समय उन्होंने 3000 रुपये दिए थे और 3 हजार रूपये देना बाकि था, जिसे वह वापस नहीं कर पाए थे।
मंत्री लखमा ने बताया कि जब वह राजनीति में आए और विधायक बन गए तो उन्होंने बैला खरीदने का धंधा बंद कर दिया। कई सालों बाद जब वह हाल ही में कोर्रापाड़ गांव गए, तो सोढ़ी देवा को देखकर उन्हें पनी उधारी याद आ गई।
मंत्री लखमा ने सबके सामने ही सोढ़ी देवा को 3000 लौटा दिए। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए।
लखमा ने किया नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा
मंत्री लखमा ने कोर्रापाड़ गांव के अलावा अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। उन्होंने इन इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा की और लोगों की समस्याओं को सुना।
Read More:
CG Election Breaking: कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट हुई लीक, देखें कौन-कौन लड़ेगा चुनाव!https://t.co/RGs57PEo5b
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 4, 2023
मंत्री लखमा ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।