मंत्री #कवासी_लखमा के #बिगड़े बोल, #मतदाताओं से #बोले- #वोट नहीं दिया तो #विकास का पैसा #सुकमा ले #जाऊंगा
न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। अपनी बेबाकी और बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए मतदाताओं को ही धमकी दे डाली है।
दरअसल, मंत्री लखमा नगरीय निकाय चुनाव प्रचार करने शुक्रवार को धमतरी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वोट नहीं दिया तो धमतरी के विकास का पैसा सुकमा और दंतेवाड़ा ले जाऊंगा।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
हालांकि, अपने संबोधन में मंत्री लखमा ने यह भी कहा कि जीत गए तो बस्तर का पैसा भी धमतरी ले आऊंगा। बता दें कि कवासी लखमा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वे शुक्रवार को चुनाव प्रचार के तहत धमतरी पहुंचे थे।
इस दौरान लखमा ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं काे संबोधित करते हुए कहा कि मेयर के चुनाव में जीत नहीं मिली तो धमतरी का पैसा सुकमा और दंतेवाड़ा ले जाऊंगा। मंत्री कवासी लखमा का ये बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आपको बता दें कि आबकारी मंत्री लखमा बस्तर के कोंटा विधानसभा से लगातार पांच बार के विधायक हैं। हाल ही में उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों को नेता बनने के गुर सिखाते विवादित बयान दिया था। लखमा ने बच्चों को नसीहत देते कहा था कि बड़ा लीडर बनने के लिए एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ना जरूरी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।