सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि वे अगले दो महीने के भीतर जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहेंगे। इसके लिए उन्हें प्रदेश के मुखिया से लड़ाई भी करनी पड़े तो वे तैयार हैं।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
बता दें कि बुधवार को नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर ताड़मेटला इलाके में हुए मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए पुलिस पर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करने का आरोप लगाया था। इस प्रेस विज्ञप्ति में माओवादियों ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आड़े हाथ लेते कहा था कि वे चुनाव से पहले किए गए वादों से मुकर गए हैं।
नक्सलियों ने प्रेस नोट में आरोप लगाया था कि चुनाव के पहले आदिवासी हितैषी होने का ढिंढोरा पीटने वाले लखमा सत्ता में बैठते ही आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन व संसाधनों को कौड़ियों के भाव देशी, विदेशी पूंजीपतियों के हवाले करने के लिए स्वयं उद्योग मंत्री बन बैठे हैं।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
इसके दूसरे दिन गुरूवार को मंत्री कवासी लखमा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले मैंने जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाने का वादा किया था, लेकिन चुनाव होने के चलते इसमें थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अब मैं जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को दो महीने के अंदर छुड़वाऊंगा।’
कवासी लखमा ने कहा, ‘मेरा मंत्री पद बड़ा नहीं है मेरे लिए आदिवासी बड़े हैं। ‘मेरा मन आदिवासी का है, जो कभी न झुकता है न कभी डरता है लड़ता है। जब तक जिंदा रहूंगा तब तक आदिवासियों के लिए लड़ूंगा। इसके लिए मुझे सरकार के मुखिया से भी लड़ना पड़े तो लड़ूंगा।’
देखिए वीडियो…
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर के आदिवासी बैलाडीला के नंदी पहाड़ को लेकर काफी नाराज चल रहे हैं। इसके लिए आदिवासी समाज के लोग मिलके लड़ेंगे। उस पहाड़ को प्राईवेट कंपनी को बेचने नहीं देंगे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।