पीड़ितों की मदद को आगे आए मंत्री कवासी लखमा‚ मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 1 लाख 30 हजार रूपये का दान
के शंकर @ सुकमा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने पीड़ित गरीब परिवारों, बेसहारा व निःशक्त जनों तथा कोरोना रोकथाम की दवाईयों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 30 हजार रूपये का दान किया है।
मंत्री लखमा ने विधायक निधि से जिला प्रशासन को 20 लाख की स्वीकृति भी दी। उन्होंने सुकमा जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार को चेक प्रदान कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया।
मंत्री श्री लखमा ने जिले केे आर्थिक रूप से सक्षम लोगों, समाज सेवी एवं व्यापारिक संगठनों तथा शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों से अपील किया है कि कोरोना कोरोना वायरस से पीड़ित गरीब परिवारों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अधिक से अधिक दान करें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।