पंकज दाऊद @ बीजापुर। केरल का रहने वाला युवा मिल्जो साइकिल से देशाटन पर सिर्फ इसलिए निकला है कि वो रास्ते में पड़ने वाले गांवों की संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य देख सके।
बरास्ता तारलागु़ड़ा से भोपालपटनम आए केरल के अल्लापुझा जिले के जेगनूर गांव के मिल्जो थाॅमस (28) 21 सितंबर को साइकिल से निकले हैं। वे केरल से निकलकर तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना को पार कर गुरूवार को बीजापुर जिले में पहुंचे।
उन्होंने योगा और कल्चर पर अपना ध्यान फोकस किया है। उन्हें नैसर्गिक सौंदर्य से प्यार है। उनका सफर 20 दिसंबर को खत्म होगा। वे यहां से ओडिशा, झारखण्ड और कोलकाता जाएंगे। वे बताते हैं कि वे गांवों में जाकर उनके खानपान और रहन सहन से परिचित होते हैं।
बस्तर की सुंदरता से प्रभावित
मिल्जो का कहना है कि बस्तर वाकई में बहुत खुबसूरत है। यहां के जंगलात आज भी बचे हुए हैं और ये खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि वे अपने साथ खाने के सूखे खाद्य पदार्थ रखे हुए हैं। वे सुबह और दोपहर फलाहार करते हैं और शाम को सूर्यास्त के पहले भोजन। जहां तक संभव हो सके, वे रात पेट्रोल पंप में बिताते है क्योंकि ये सुरक्षित होता है।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
साइकिल से सफर पर निकले मिल्जो के पास टेंट है और स्लीपिंग बेड भी। उनकी साइकिल और दीगर सामानों पर उन्होंने ढाई लाख खर्च किए हैं। यात्रा के अंत तक उनके करीब दो लाख खर्च हो जाएंगे। इस दौरान वे बांगलादेश, भूटान और नेपाल भी जाएंगे।
शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं
मिल्जो व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के सलाहकार के तौर पर काम करते हैं। उनकी पत्नी दुबई में लेखापाल का काम करती हैं। उनकी दो साल की एक बेटी भी है। वे यात्रा को बीच में छोड़कर 22 दिसंबर को दुबई जाएंगे फिर आकर यात्रा शुरू करेंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।