खबर बस्तर EXCLUSIVE: नक्सलियों की मिलिट्री लीडरशिप ने दिया था मिनपा मुठभेड़ को अंजाम… माओवादियों की मौत पर नक्सली प्रवक्ता ने किया ये खुलासा!
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को हुई मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने बड़ा खुलासा किया है। नक्सली प्रवक्ता विकल्प के मुताबिक, इस एनकाउंटर को नक्सलियों की मिलिट्री लीडरशिप ने अंजाम दिया था।
बता दें कि सुकमा के मिनपा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 14 जवान घायल हो गए थे। इस एनकाउंटर में माओवादियों को भी नुकसान उठाना पड़ा।
Read More:
#Covid19 से बचने ग्रामीणों ने गांव में की नाकाबंदी, बाहरी शख्स के प्रवेश पर 2000 हजार का जुर्माना!https://t.co/DC9Z32fBLx
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 26, 2020
माओवादियों ने हाल ही में प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की थी। नक्सलियों ने जवानों के पास से लूटे हुए हथियार और मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों की तस्वीर के साथ अंतिम संस्कार के फोटो भी मीडिया को जारी किया था।
अब इस मुठभेड़ को लेकर माओवादी प्रवक्ता ने नया खुलासा किया है। ‘खबर बस्तर डॉट इन’ के सुकमा ब्यूरो के. शंकर के साथ दण्डकारण्य माओवादी प्रवक्ता विकल्प ने फोन पर एक्सक्लूसिव बातचीत की।
खास चर्चा में मुठभेड़ की जानकारी देते हुए नक्सली प्रवक्ता ने बताया की इस मुठभेड़ में जवानों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ी गई है। कोई एम्बुश या पहले से प्लान नहीं था। उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ को नक्सलियों की मिलिट्री कम्पनी लीडरशिप ने अंजाम दिया है।
सुनिए… माओवादी प्रवक्ता से हमारे संवाददाता की बातचीत का AUDIO क्लिप….
Read More:
नक्सलियों ने सुकमा मुठभेड़ में 19 जवानों को मारने का किया दावा, 3 माओवादियों के मौत की बात भी कबूली…एनकाउंटर की तस्वीरों के साथ जारी किया प्रेस नोट https://t.co/YPpF8ndNIU
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 25, 2020
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।