कोरोना मरीजों से व्हाट्सएप और फोन कॉल से जुड़े रहेंगे मेडिकल स्टाफ… कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर्स का किया निरीक्षण
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग द्वारा प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है। प्रशासन की कोशिश है कि कोरोना के मरीजों को बेहतर माहौल में इलाज मिले इसे, लेकर कलेक्टर खुद मोर्चे पर डटे हुए हैं।
बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने जावंगा स्थित कन्या आवासीय शिक्षा परिसर और एकलव्य आवासीय शिक्षा परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कोविड सेंटर्स की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने भोजन, पेयजल, शौचालय, बिस्तरों आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों को उचित देखभाल अच्छा खाना, चाय, नाश्ता, काढ़ा, फल और दूध देने के निर्देश दिए। डॉक्टरों की ड्यूटी का विशेष ख्याल रखने और प्रत्येक 4 मरीजों के बीच एक ऑक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
Read More:
बाइक में अचानक लगी आग, जिंदा जला सवार… हादसे को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए https://t.co/8MyMUkjBmj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 9, 2020
बताया गया है कि कोरोना के मरीज व्हाट्सएप एवं फोन कॉल के माध्यम से मेडिकल स्टाफ को अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं अथवा अन्य जरूरी चीजों की जानकारी दे सकेंगे। जिसके आधार पर उनका उपचार किया जाएगा व आवश्यक परामर्श दी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, एसडीएम लिंगराज सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Read More: अस्पताल के कमरे में मिली डॉक्टर की लाश, पत्नी ने फोन किया तो…
बता दें कि गीदम के 100 बिस्तर वाले कोविड हॉस्पिटल में वर्तमान में 63 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर कन्या आवासीय परिसर जावंगा में 244 बेड हैं, जिसमें 28 मरीज हैं। एकलव्य आईसोलेशन सेंटर कन्या शिक्षा परिसर पातररास में 160 बेड हैं, जिसमें फिलहाल 37 मरीज भर्ती हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।