Maruti Suzuki Ertiga: मारुति की इस 7 सीटर कार ने Toyota और mahindra को छोड़ा पीछे, बिक्री के तोड़े सारे रिकॉर्ड !
Maruti Suzuki Ertiga 2023: दोस्तों, आज के समय में ज्यादातर लोग एक ऐसी कम्फर्टेबल गाड़ी (Comfortable Car) खरीदने के बारे में सोचते हैं जिससे बड़ी फैमिली को आसानी से सीटिंग मिल पाए।
ऐसे में जब भी किसी सेवन सीटर गाड़ी (seven seater car) की बात आती है तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Ertiga सबसे पहली पसंद बन जाती है।
अगर हम लोग पिछले 1 महीने के दौरान इस एसयूवी (SUV) की बिक्री का रिकॉर्ड उठा कर देखें तो हमें पता चलेगा कि यह अक्टूबर (October) में मार्केट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में नंबर वन पर है।
बिक्री में नंबर 1
अगर प्रीवियस डाटा को देखा जाए तो 2022 के अंदर कंपनी ने कुल 10,500 गाड़ियों की सेल की थी और अक्टूबर 2023 के अंदर मारुति की अर्टिगा (Maruti Ertiga) के कुल 14,300 यूनिट के आसपास की यूनिट सेल हुई है।
इस कंपनी ने सेलिंग के मामले में इस कंपनी ने mahindra, Toyota और Kia कंपनियों की गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
अक्टूबर में mahindra scorpio की कुल 13570 यूनिट ही सेल हो पाई और टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के 8190 यूनिट सेल हो पाए।
Maruti Ertiga के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी 1460 cc का धाकड़ इंजन आपको प्रोवाइड कर रही है। इसका इंजन CNG वजन के अंदर आता है यह मैनुअल (Manual) और ऑटोमैटिक (Automatic) दोनों ट्रांसमिशन में आपको मिलता है।
Maruti Ertiga 2023 कलर
कार में छह मोनोटोन कलर आते हैं और इसका इंजन 100Bhp से अधिक की पावर देता है। Maruti Ertiga कंपनी आपको पेट्रोल इंजन भी का विकल्प प्रोवाइड करती है जो आपको 20.50kmpl का माइलेज देती है।
Maruti Ertiga माइलेज
वही CNG पर कंपनी 26.24kmpl का माइलेज दे रही है। मारुती की अर्टिगा (Maruti Ertiga) बड़ी फैमिली के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है और इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।