शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन निकली कोरोना पॉजिटिव, अंतिम संस्कार में शामिल होने पुणे से पहुंची थी गृहग्राम… सैंपल RT-PCR टेस्ट के लिए भेजा गया
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर आ रही है। भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में शहीद प्रदेश के कांकेर जिले के जवान गणेश राम कुंजाम की बहन कोरोना रैपिड टेस्ट में संक्रमित पाई गई है। हालांकि, वह शहीद भाई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक, शहीद गणेश राम की बहन गुरुवार की रात पुणे से अंतिम संस्कार में शामिल होने कांकेर पहुंची थी। इसके बाद उनका रैपिड किट से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल, शहीद जवान की बहन को गांव में ही नए घर में क्वारंटाइन किया गया है।
Read More:
गणेश राम की शहादत को याद रखेगी पीढ़ियां: जिस स्कूल में की थी पढ़ाई, वही जाना जाएगा शहीद जवान के नाम से https://t.co/6yWyNxsSrX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 19, 2020
खबर की पुष्टि कांकेर CMHO डॉ उईके ने की है। उन्होंने बताया कि रैपिड किट टेस्ट पॉजिटिव आई है। एहतियातन महिला को गांव में ही क्वारंटाइन किया गया है। शुक्रवार को सैंपल लेकर RT-PCR जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि होगी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जो रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद RT-PCR जांच में निगेटिव पाए गए। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला के RT-PCR रिपोर्ट के परिणाम को ही अंतिम माना जाएगा।
Read More:
लद्दाख में शहीद छत्तीसगढ़ के वीर सपूत गणेश कुंजाम को CM भूपेश बघेल ने दिया कांधा, माना एयरपोर्ट पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि https://t.co/CmEVvCrzJB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 18, 2020
बता दें कि बस्तर संभाग में सबसे पहले कांकेर जिले में ही कोरोना ने दस्तक दी थी। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव 26 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। हालांकि, इनमें से 24 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। ऐसे में माना जाना रहा है कि शहीद की बहन पुणे से आते वक़्त संक्रमित हुई होगी।
Read More:
भारत-चीन बार्डर पर शहीद हुआ बस्तर का ‘लाल’ गणेश कुंजाम, गांव में पसरा मातम https://t.co/Q4c9Kn9tSp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 17, 2020
बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है और उसके संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पूरे देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं पुणे में भी कोरोना का संक्रमण काफी है। यहां करीब 13 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़: CM हाउस तक पहुंचा कोरोना वायरस, मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षा कर्मी निकला संक्रमित https://t.co/U6n183Kv7O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 19, 2020
गौरतलब है कि लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इनमें कांकेर जिले की कुरूटोला ग्राम पंचायत के ग्राम गिधाली निवासी गणेश राम कुंजाम भी शामिल हैं। शहीद कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरुवार की रात गृहग्राम पहुंचा। भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने बहन भी पुणे से गांव पहुंची थी, जिसकी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।