सरेंडर नक्सली का सड़क किनारे मिला था शव, माओवादियों ने ली हत्या की जिम्मेदारी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में करीब पखवाड़े भर पहले एक आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नया खुलासा हुआ है। नक्सलियों ने पर्चे फेंककर इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 21 अगस्त 2022 को आत्मसमर्पित नक्सली बामन पोडियाम की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
इस प्रेस नोट में लिखा गया है कि बेचापाल पंचायत के रहने वाले पोड़ियाम बामन ने 10 जून 2022 को भैरमगढ़ टीआई के सामने सरेंडर किया था।
प्रेस नोट में भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने सरेंडर नक्सली की हत्या करने की बात कबूलते हुए लिखा कि पीएलजीए द्वारा बामन पोडियाम को 21 अगस्त 2022 को मौत की सजा दी गई। हस्तलिखित विज्ञप्ति में समाधान-प्रहार हमले को हराने और सीपीआई माओवादी जिंदाबाद का नारा अंकित है।
बता दें कि बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के पोंदुम गांव में 22 अगस्त की सुबह आत्मसमर्पित माओवादी बामन पोडियम का शव मिला था। गांव के पास ही उसका शव बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू से वार करने के निशान मिले थे।
घटना सामने आने के बाद इसे हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि, पुलिस इसे नक्सली वारदात मानने से बच रही थी।
बीजापुर एसपी आंजनेय वैष्णव का कहना था कि घटनास्थल पर ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर पुख्ता तौर पर कहा जाए कि नक्सलियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
बहरहाल, सरेंडर नक्सली की हत्या को लेकर नक्सलियों द्वारा प्रेस नोट जारी करने के बाद अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।