महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे नक्सली, बैनर में लिखा- ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ का ढोंग बंद करें
कांकेर @ खबर बस्तर। देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन का अब नक्सलियों ने भी समर्थन किया है।
नक्सलियों ने महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में कांकेर जिले में बैनर लगाए हैं। बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटेबेठिया मार्ग में नक्सलियों ने बैनर लगाया है, जिसमें महिला पहलवानों के संघर्ष में साथ देने की बात लिखी गई है।
बता दें कि नक्सलियों की परतापुर एरिया कमेटी के नाम से बैनर बांधा गया है।
बैनर में कहा गया है कि देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों को जिस तरह से घसीटा गया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, यह निंदनीय है।
लेकिन हमारी बहनों ने तिरंगा झुकने नहीं दिया। बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का ढोंग बन्द करे। अब लोकतंत्र के प्रेमी इनके आंदोलन को समर्थन दें।
पहले जारी किया था प्रेस नोट
गौरतलब है कि दंडकारण्य कमेटी की प्रवक्ता द्वारा हाल ही में महिला पहलवानों के समर्थन में एक प्रेस नोट भी जारी किया था। जिसमें कहा गया कि इंसाफ की गुहार लगाने वाली हमारी बच्चियों के साथ ही नाइंसाफी हुई है।
देश को सम्मान दिलाने वाली बहनों को राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अपमानित किया गया है। इनके साथ हुए इस दुर्व्यवहार से महिला विरोधी और दमनकारियों का चेहरा सामने आया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।