नक्सली की हत्या : माओवादियों ने अपने ही साथी को मार डाला, जन अदालत में सुनाई मौत की सजा
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की सीमा से महज 4 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने अपने ही एक पुराने साथी दिलीप हिचामी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
शर्ट में चस्पा किया पर्चा
माओवादियों ने दिलीप को पुलिस का मुखबिर बताते हुए जनअदालत में मौत की सजा दी। नक्सलियों ने मृतक की शर्ट में ही एक पर्चा चस्पा किया है, जिसमें उसे गद्दार बताते हुए पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।
पर्चे में नक्सलियों ने दिलीप हिचामी पर नक्सली शंकर राव की हत्या का भी आरोप लगाया है। वहीं उसे जनअदालत में सजा देने की बात कही गई है।
इधर, इस वारदात की सूचना मिलते ही गढ़चिरौली की गट्टा पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए भिजवाया है।
पर्चे में लिखा है कि दिलीप उर्फ नितेश हिचामी निवासी झुरेगांव महाराष्ट्र पुलिस का भेजा हुआ आदमी था। उसे एक मिशन के तहत पुलिस ने नक्सली संगठन में 2011 में भेजा था।
नक्सली संगठन में काम करते हुए दिलीप हिचामी साल 2012 में कसनसुर एलओएस का सदस्य बना और अक्टूबर 2022 तक संगठन में काम करता रहा।
Read More :-
जब कलेक्टर करने लगे की धान कटाई, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 9, 2022
नक्सलियों ने आरोप लगाया कि दिलीप हिचामी ने पुलिस फायरिंग का बहाना बनाकर बंदूक से शंकर राव को गोली मार दी थी। लेकिन उसे अन्य नक्सलियों ने पकड़ लिया था। इसके बाद नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दिलीप को मौत की सजा सुनाई थी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।