अमित शाह के बस्तर के दौरे से पहले नक्सली उत्पात… रेललाइन दोहरीकरण कार्य में लगे वाहन में की आगजनी, ट्रक को भी फूंका
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात जारी है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर के दौरे से ठीक पहले माओवादियों ने दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने किरंदुल इलाके में एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी।
नक्सलियों ने दो अन्य मशीनों में भी आगजनी की कोशिश की लेकिन वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। इधर, बचेली में भी नक्सलियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, किरंदुल थाना क्षेत्र के पढापुर में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। वहीं बचेली नगरीय क्षेत्र में भी पुराना मार्केट के पास एक दस चक्का वाहन में आगजनी की।
नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध किया है।
बस्तर सब जोनल ब्यूरो द्वारा फेंके गए पर्चों में नक्सलियों ने कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने, बस्तर संभाग में हवाई हमले बंद करने और देश की संपदा को बचाने अमित शाह के दौरे का विरोध करने की बातें लिखी हैं। वहीं भूपेश सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है।
इधर, बचेली में देर रात आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बाद में पुलिस पार्टी द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। पुलिस द्वारा इलाके में सर्चिंग तेज़ कर दी गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।