के. शंकर @ सुकमा। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के पोटाली में ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताया है। दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस की इस कार्रवाई को सैनिक आक्रमण करार दिया है।
प्रेेस को जारी विज्ञप्ति में नक्सली लीडर साईनाथ ने आरोप लगाया कि पोटाली में जनरक्षक के नाम से आये पुलिस जनभक्षक बन गये हैं। जनसुरक्षा के बहाने पुलिस द्वारा यहां कॉरपोरेट घरानों के सुरक्षा में कैम्पों की तैनाती की जा रही है।
प्रेस नोट में नक्सली नेता ने कहा कि पोटाली पंचायत में नवम्बर 11 को पुलिस ने ग्रामीणों पर सैनिक आक्रमण किया। हजारों की संख्या में तैनात पुलिस जवानों की मौजूदगी में यहां कैम्प तैनात किया गया। इस के विरोध में एकत्रित जनसमूह पर भी दमनात्मक कार्रवाई की गई।
नक्सली लीडर के मुताबिक पोटाली में एकत्रित जनता पर पुलिस द्वारा आंसु गैस छोड़ा गया और हवा में फायरिंग भी किया गया। पिछले तीन दिन से पोटाली, गोंडेरास, निलावाया के 150 ग्रामीणों को पुलिस ने पीटा हैं। कैम्प का विरोध करने वाले ग्रामीणों से मारपीट की जा रही है।
प्रेसनोट में दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों के हाथों बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों को लूटने का अड्डा बना दिया गया है। बस्तर को पुलिस छावनी बनाने का विरोध करते हुए नक्सलियों ने इसके खिलाफ जन आंदोलन तेज करने की जनता से अपील की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।