12 #नक्सलियों के #सरेंडर को #माओवादी नेता #ने बताया #फर्जी, पोटाली #कैम्प में रहने वाले #युवक की #हत्या को लेकर #कही ये #बात!
के. शंकर @ सुकमा। दंतेवाड़ा के सूरनार में पंचायत चुनाव के मतदान के दिन 12 नक्सलियों द्वारा किए गए सरेंडर को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। वहीं पोटाली कैम्प में रह रहे नीलावाया के मोहन भास्कर की हत्या की बात भी कबूली है।

दरभा डिविजनल कमेटी के सचिव साईनाथ ने इस बारे में प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कटेकल्याण इलाके के सूरनार में 31 जनवरी को सरेंडर करने वाले 12 लोग नक्सली नहीं, बल्कि ग्रामीण है। ये सभी लोग मतदान करने आए थे जिसे पुलिस ने आत्मसमर्पण का नाम दे दिया।
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
नक्सली नेता साईनाथ ने पोटाली कैम्प में रहने वाले मोहन भास्कर को डीआरजी का जवान बताते हुए इसकी हत्या करने की बात स्वीकारी है। दरभा डिविजनल कमेटी के सचिव के मुताबिक दंतेवाड़ा पुलिस इसे ग्रामीण और पुलिस समर्थक बता रही है। जबकि ये 2016 में गोपनीय सैनिक के रूप में भर्ती हुआ और 2019 से डीआरजी में पदस्थ था।

नक्सलियों का आरोप है कि मोहन भास्कर ग्रामीणों को डराने, धमकाने के साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ करता था। इसी के चलते उसे जनअदालत में मौत की सजा दी गई है।
प्रेस नोट में कहा गया है कि मोहन भास्कर लगातार गश्त में जाता था और सिविक एक्शन प्रोग्राम में भी भाग लेता था। पोटाली में कैम्प खुलने के बाद से इसका घमंड और बढ़ गया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।