#सरकारी_शादी में दोबारा #फेरे लेते #दिखे कई #शादीशुदा जोड़े, #विभाग पर उठे #सवाल तो #मंत्री अनिला #भेड़िया बोलीं- #टारगेट पूरा #करने हुई #कवायद!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 293 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान कुछ नवयुगल ऐसे भी थे जो पहले ही विवाह बंधन में बंध चुके थे। इसके बावजूद वे सजधज कर दोबारा ब्याह रचाने पहुंचे थे।
यह नजारा दिखा दंतेवाड़ा के मेंढका डोबरा मैदान में, जहां रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस सरकारी विवाह समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तामझाम भी खूब किया गया पर शादीशुदा जोड़ों की दोबारा शादी के आरोपों से विभाग की किरकिरी भी जमकर हुई।
Read More:
जिस सांप को बचाया उसी ने ली ‘स्नैक कैचर’ प्रेम ठाकुर की जान…रेस्क्यू के दौरान सर्प ने डस लिया, अस्पताल में हुई मौत… वायरल हो रहा आखिरी VIDEO https://t.co/Xbmz0cs12h
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 1, 2020
बता दें कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे। तमाम नेताओं की मौजूदगी में करीब तीन सौ जोड़ों ने अपने नए जीवन की शुरूआत की।
टारगेट पूरा करने की कवायद
गौरतलब है कि सामूहिक विवाह के मंडप में करीब 12 शादीशुदा जोड़े दोबारा फेरे लेने के लिए सजधज कर बैठ गए थे। पत्रकारों ने जब महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से सवाल किया कि शादी शुदा जोड़ों की शादी दोबारा कैसे हो सकती है तो उनका कहना था कि टारगेट पूरा करने के लिए ऐसा किया गया होगा।
मंत्री अनिला भेड़िया ने सफाई देते कहा कि ऐसे जोड़ों की शादी एक-दो महीने पहले ही हुई होगी। विभाग द्वारा इनका पहले से ही पंजीयन किया गया होगा। इसलिए ये लोग सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
Watch Video…
Read More:
महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म, 5 की मौत… आईसीयू में भर्ती एक बच्चे को बचाने डॉक्टर जुटे https://t.co/0Urjep9gmk
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 1, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।