राजकीय सम्मान के साथ हुआ मनोज मण्डावी का अंतिम संस्कार… CM भूपेश ने दिया कांधा, अंतिम यात्रा में शामिल हुए कई मंत्री और नेतागण
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी का रविवार की शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम अंतिम विदाई दी गई।
मंडावी के पैतृक गांव नथिया-नवागांव में बेटे ने मुखाग्नि दी। दुख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री बघेल समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने उनके गृह ग्राम पहुंचकर स्वर्गीय मण्डावी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक संतप्त परिवार के बीच पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मंडावी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
राजधानी रायपुर और कांकेर में आज राजकीय शोक रहेगा।
मैं स्व. मनोज मंडावी जी के अंतिम दर्शन हेतु जा रहा हूँ।
मंडावी जी छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे।
वे आदिवासियों की समस्याओं को विधानसभा में प्रभावशाली ढंग से रखते थे।
उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। https://t.co/Txd4IWDOjG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 16, 2022
CM भूपेश ने कहा कि स्व मण्डावी वरिष्ठ आदिवासी नेता थे। वे छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे। आदिवासियों की समस्याओं को वे विधानसभा में प्रभावशाली ढंग से रखते थे। उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।
अंतिम सफर में पहुंचे ये नेतागण
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी के अंतिम संस्कार में सीएम भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, PCC चीफ मोहन मरकाम, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
ऐसा रहा राजनीतिक सफर
साल 1998 में मनोज मण्डावी पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद वर्ष 2013 और 2018 में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वे छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।