नक्सली वारदात के बाद पुसनार गांव में पुरूष नदारद, फोर्स पहुंची तो महिलाएं ही मिलीं… 4 ग्रामीणों की हत्या से दहशत में लोग
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से 40 किमी दूर पुसनार और मेटापाल में चार लोगों की हत्या के बाद इतनी दहशत है कि जब रविवार को गंगालूर से फोर्स गई तो पुसनार में कोई पुरूष नहीं मिला। पुसनार में दो सगे भाइयों के शव भी पुलिस इस वजह से नहीं ला सकी क्योंकि उनके परिजनों ने शव सुपुर्द करने से इंकार कर दिया।
गंगालूर थाने से शनिवार को फोर्स पुसनार गई थी जहां से एक मृतक सन्नू पूनेम का शव पुलिस लेकर आई। रविवार को भी फोर्स पुसनार पहुंची तो गांव में दहशत का माहौल था। सन्नू के घर में तीन-चार लोग थे और पूरे गांव से पुरूष नदारद थे। वे जंगल की ओर चले गए थे।
जवानों ने दो सगे भाइयों सन्नू धुरवा (35) एवं आयतू धुरवा (22) के शव उनके घर में मौजूद महिलाओं से मांगे लेकिन महिलाओं ने शवों को देने से इंकार कर दिया। दोनों के शवों को दफना दिया गया है।
बता दें कि भारी बारिश के बीच दो नदियों को पार कर फोर्स पुसनार गई थी और इसी वजह से जवान मेटापाल नहीं जा सके। वहां के एक व्यक्ति नंगा कुंजाम की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी। फोर्स को शव लिए बगैर लौटना पड़ा। सुरक्षा बल देर रात गंगालूर लौटी।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने शुक्रवार को जनअदालत लगाकर मेटापाल के एक ग्रामीण और पुसनार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। अब तक पुलिस पुसनार से सन्नू पूनेम के शव को लेकर ही आ सकी। इसे पीएम के बाद उनके परिजनोें के सुपूर्द कर दिया गया।
Read More: ‘मांई दंतेश्वरी’ के नाम से पहचाना जाएगा जगदलपुर का एयरपोर्ट, CM भूपेश बघेल ने दी सहमति
बताया गया है कि नक्सली वारदात के दो मामले अब तक दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में गंगालूर एरिया कमेटी का हाथ है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।