बड़े पर्दे पर दिखेगी “बस्तर” की कहानी, “द केरला स्टोरी” के मेकर्स बनाएंगे फिल्म, निर्माता ने जारी किया पोस्टर
रायपुर @ खबर बस्तर। हाल ही मे रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म “द केरला स्टोरी” के मेकर्स अब बस्तर पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब नक्सलवाद का दंश झेल रहे बस्तर की कहानी बड़े पर्दे पर दिखेगी।
मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस ने अपनी अपकमिंग मूवी Bastar का पोस्टर लॉन्च किया है। “द केरला स्टोरी” फिल्म बनाने वाले निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ही इस फिल्म को बना रहे हैं।
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं पर भी टिकट नहीं लगता है? 99% लोग नहीं जानते उत्तर !https://t.co/4gOmibkuEL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 27, 2023
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को लेकर काम शुरू कर दिया है। फिल्म का नाम “बस्तर” रखा गया है। फिलहाल फिल्म कि स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट पर काम किया जा रहा है। खबर है कि फिल्म के कुछ दृश्यों का फिल्मांकन बस्तर में किया जा सकता है।
फिल्म का पोस्टर लॉन्च
प्रोडक्शन कंपनी Sunshine Pictures द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया। फिल्म के पोस्टर में जंगल, धुंआ, नक्सल झंडा और रायफल नजर आ रहा है।
Unveiling our next, #Bastar. Prepare to witness another gripping true incident that will leave you speechless. Mark your calendars for April 5, 2024!#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah#SunshinePictures pic.twitter.com/3qQVxKpCcG
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) June 26, 2023
फिल्म के पोस्टर की टैग लाइन पर लिखा गया है- ‘छिपा हुआ सच, जो देश में तूफान लेकर आएगा।’ पोस्टर मे ही फिल्म की रिलीज की तारीख 5 अप्रैल 2024 लिखी गई है।
हालांकि, इस फिल्म में कौन-कौन से फिल्म स्टार होंगे, अभी यह तय नहीं हुआ है। नामचीन निर्माता-निर्देशक की फिल्म होने के कारण इस मूवी में बड़े अदाकारों को लिया जा सकता है। फिल्म मे कुछ स्थानीय कलाकार भी अभिनय करते दिख सकते हैं।
फिल्म में दिखेंगी सच्ची घटनाएं
बताया गया है कि निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की टीम लगातार बस्तर पर रिसर्च कर रही थी। इस फिल्म के जरिए बस्तर की सच्ची घटनाएं रुपहले पर्दे पर दिख सकती है।
Read More :-
ATM New Rules: एटीएम वालों को बड़ा झटका, किसी भी बैंक का ATM इस्तेमाल करते है तो ये पढ़ लें, वरना पछताओगेhttps://t.co/RDYwio8azM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2023
निर्माता विपुल शाह की पिछली फिल्म “द केरल स्टोरी” ने विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ऐसे में बस्तर पर आने वाली फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।
बता दें की फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ‘आंखें’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, ‘वक्त’, ‘द केरल स्टोरी’, सनक जैसी कई बड़ी फिल्में दे चुके हैं। पहली बार कोई बड़ी प्रोडक्शन कंपनी बस्तर पर फिल्म बना रही है।
Read More :-
Tata Sumo ने उड़ा दी Scorpio और Innova की नींद, मार्केट में धूम मचाने का रहा नया मॉडलhttps://t.co/QenSxoB7J3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 20, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।