प्रमोशन ब्रेकिंग: शिक्षकों की पदोन्नति के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इस आधार पर होगा प्रमोशन
Teachers Promotion: शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है। शिक्षा विभाग की तरफ से हाल ही में शिक्षकों की पदोन्नति के नियमों में काफी बड़े बदलाव किए हैं।
अगर आप लोग बेसिक स्कूल (Basic School) में पढ़ाने वाले टीचर है तो आप लोगों के लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है।
काफी लंबे समय से बेसिक स्कूल के शिक्षकों की पदोन्नति (teachers’ promotion) अटकी हुई थी और इसी साल उस पर विचार किया जाना था।
लेकिन आप बहुत सारे शिक्षकों को इस खबर से झटका लग सकता है, क्योंकि शिक्षा विभाग (education Department) ने पदोन्नति (promotion) को लेकर काफी बड़े बदलाव किए है।
शिक्षकों की सूची होगी तैयार
बताया जाता है कि 30 सितंबर 2023 तक 5 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों के आधार पर नई सूची तैयार की जानी है। ऐसे में विभाग ने आदेश दिया है कि सभी शिक्षकों की नए सिरे से एक सूची तैयार की जानी चाहिए।
पहले यूपी शिक्षा विभाग ने आदेश दिया था कि 31 मार्च 2023 तक जिन शिक्षकों ने 5 साल की सेवा पूरी कर ली है उनकी एक लिस्ट तैयार की जाए, लेकिन अब नया नियम लागू करने के बाद दोबारा से सूची को तैयार किया गया है।
ऐसे में उन शिक्षकों को झटका लगा होगा, जिनका नाम पहले वाली सूची में था लेकिन अब वाली सूची में नहीं है।
अब जिन शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है उनको काफी बुरा लगा होगा लेकिन सभी को शिक्षा विभाग के अनुसार ही काम करना होता है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि पदोन्नति में शासन से कुछ नियम बदले गए हैं।
बहुत जल्द प्राइमरी स्कूल के टीचर्स का हेडमास्टर (Headmaster) और जूनियर अध्यापक (Junior Teacher) के तौर पर चयन होना है।
काफी लंबे समय से इस प्रक्रिया पर संज्ञान चल रहा था। अंत में शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर बहुत बड़ी अपडेट जारी की है।
जनवरी में तकरीबन 2600 शिक्षकों के पदोन्नति की बात कही जा रही थी और जो सूची तैयार हुई थी उसमें बहुत सारे शिक्षकों का नाम भी था। लेकिन अब उन शिक्षकों का नाम नई लिस्ट नहीं होने से उनके हाथ केवल निराशा लगी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।