Mahtari Vandana Yojana Kist: इन दिनों राज्य सरकार के द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना चल रही है, जिसे महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) के नाम से जाना जाता है।
इस योजना की मुख्य बात यह है कि इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए ही चलाई जा रही है।
क्या है महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना छतीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके तहत महिलाओं को हर माह 1000 रूपये और सालाना 12000 रूपये मिलते हैं। यह राशि सीधे महिलाओ के खाते में जमा होती है।
अभी तक महतारी वंदन योजना के लिए 70 लाख से भी अधिक महिलाओ ने आवेदन कर लिए हैं, जिनमें से 11 हजार आवेदन निरस्त किए गए हैं। बाकी पात्र लाभार्थियों के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी।
दोस्तों, आज हम आपको महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि कब मिलेगी. इस बारे में बताने वाले हैं।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने के बाद हर एक महिला को अब इस योजना से मिलने वाली राशि का इंतजार है। ऐसे में अब पहली क़िस्त जारी होने की डेट जारी हो गई है।
महतारी वंदन योजना पहली क़िस्त कब होगी जारी
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब पहली क़िस्त जारी होने का एलान कर दिया गया है। मार्च महीने के पहले सप्ताह में पहली क़िस्त आपको प्रदान कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 8 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त महिलाओं के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
जैसे ही आपको महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त मिल जाती है। आपको समझ लेना चाहिए की इस योजना का लाभ आपको मिलना शुरू हो गया है।
आपको इस योजना का लाभ मिला है या नही इस बारे में जानने के लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन चेक करने का पूरा तरीका इसी पोस्ट में हमने आगे बताया है।
महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त कैसे चेक करें
महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त चेक करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करे.
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं।
- अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा.
- यहाँ पर आपको आवेदन की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं.
- अब आपको कैप्चा भरना हैं.
- इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- आपके सामने महतारी वंदन योजना के नाम वाली सूची जारी हो जाएगी.
- अगर आपका नाम इसमें है तो आपको महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.
महतारी वंदन योजना के लिए दस्तावेज
- एड्रेस प्रूफ
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- आयु प्रूफ
- इनकम प्रूफ
- पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो
महतारी वंदन योजना के तहत किन महिलाओं को लाभ मिलेगा
- जिन महिलाओ की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच हैं
- महिला छत्तीसगढ़ की निवासी होनी चाहिए.
- महिला विवाहित होनी चाहिए.
- इसके अलावा विधवा और तलाकशुदा महिला को भी लाभ मिलेगा.
उपरोक्त डोक्युमेंट और पात्रता होने पर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।