Mahtari Vandan Yojana: रविवार के दिन सभी सरकारी दफ्तर और स्कूलों में छुट्टी रहती है. इस दिन बैंकों में भी कामकाज ठप रहता है लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद अब रविवार को भी बैंकों में कामकाज जारी रहेगा.
दरअसल, कलेक्टर कार्यालय द्वारा इस आशय का एक आदेश जारी किया गया है जिसके तहत रविवार को जिले में संचालित सभी बैंक खुले रहेंगे और बाकायदा कामकाज भी संपादित किया जाएगा.
इसके पीछे की वजह है राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना जिसकी वजह से रविवार को बैंकों को खुला रखने का आदेश जारी किया गया है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर ने यह फैसला लिया है।
दरअसल, महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं का बैंक खाता आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय करने के उद्देश्य से रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर रविवार 3 मार्च अवकाश के दिन भी जिले के सभी बैंक खुले रहेंगे।
रविवार को जिले की सभी बैंक शाखाओं में केवल महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते से आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय कराये जाने का कार्य संपादित किया जाएगा।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘महतारी वंदन योजना’ हाल ही में शुरू की गई है जिसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वयन की कार्यवाही की जा रही है।
क्या है महतारी वंदन योजना
इस योजना के तहत प्रदेश की सभी पात्र महिलाओ (21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला, तलाकशुदा महिला, परित्यक्ता महिला) को प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिए जाएंगे।
राज्य सरकार द्वारा पात्र महिलाओं को पैसा उनके आधार लिंक खातें (आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता नंबर) में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
इस योजना के तहत् जिले में बैंक के माध्यम से बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 39 हजार का लक्ष्य हैं। जिसमें से जिले के अधिकांश महिलाओं का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ हैं।
उक्त कार्य को समय-सीमा में 5 मार्च तक पूर्ण किया जाना हैं। जिसके तहत अवकाश दिवस में महिलाओं का बैंक खाता आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय करने के निर्देश हैं।
जिले के सभी ब्रांच को 3 मार्च रविवार को केवल महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए बैंक की कार्यालयीन व्यवस्था चालू रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।