Corona Virus अलर्ट: महाराष्ट्र और तेलंगाना बाॅर्डर सील, लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर!
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना वायरस के खतरे को भांपते जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र एवं तेलंगाना बाॅर्डर को चार दिन पहले सील कर दिया है। जिले में बाहर से आए हुए लोगों की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री पर मेडिकल टीम पैनी नजर बनाए हुए है। इधर, कलेक्टर केडी कुंजाम रोजाना ऐहतियात की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि चार दिन पहले ही तिमेड़ और तारलागुड़ा में बाॅर्डर को सील कर दिया गया। यहां भी मेडिकल टीम के साथ पुलिस महकमे ने कैम्प कर दिया है। किसी को आने नहीं दिया जा रहा है लेकिन पैदल भी कुछ लोग आ रहे हैं।
थर्मल स्केनिंग के बाद जिले में प्रवेश
बताया गया है कि ये लोग महाराष्ट्र और तेलंगाना में फंसे हुए थे। मजबूरी को देखते कुछ लोगों को छग में घुसने की अनुमति दी जा रही है लेकिन इसके पहले उनकी उचित थर्मल स्केनिंग की जा रही है और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री जानकारी भी हासिल की जा रही है। भैरमगढ़ में भी मेडिकल टीम एनएच पर तैनात है।
Read More:
#Covid19 ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले 5 नए मामले, #CoronaVirus पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 6 हुई https://t.co/Y9ki73TuuG
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 26, 2020
जगदलपुर और अन्य स्थानों से आने वाले लोगों की थर्मल स्केनिंग कर उनकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। तेलंगाना से सटे पामेड़ गांव में मेडिकल टीम बाॅर्डर पर नजर बनाए हुए है। जिला मुख्यालय में भी एक मेडिकल टीम तैनात है। इसके अलावा गांवों के लिए कुछ मोबाइल मेडिकल टीम बनाई गई है।
गांव वाले हो रहे जागरूक
सीएमएचओ डाॅ पुजारी ने बताया कि गुरूवार को ये टीम धनोरा एव तोयनार गई थी। असल में कोरोना को लेकर गांवों में तेजी से जागरूकता आई है और सरपंच सचिव ही नहीं, बल्कि खुद गांव के लोग बाहर से आए लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को खबर दे रहे हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक #Lockdown की घोषणा, #Coronavirus से निपटने सरकार का बड़ा फैसला https://t.co/YSo736OmDQ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 24, 2020
सीएमएचओ के मुताबिक विभाग ऐसे लोगों के पास खुद जाकर उनका परीक्षण कर रहा है और उन्हें आइसोलेटेड रहने की समझाईश दे रहा है। विभाग का मानना है कि लोगों को पैनिक होने की दरकार नहीं है लेकिन सावधानी पूरी बरतनी चाहिए।
गोंगला आए 40 लोग
सीएमएचओ डाॅ पुजारी के मुताबिक बुधवार को यहां से करीब 30 किमी दूर बसे गांव गोंगला में 40 लोगों के पहुंचने की खबर मिली। ये लोग मिर्ची के खेत में मजदूरी करने तेलंगाना गए थे। गुरूवार को एक टीम गोंगला भेजी जा रही है। इन लोगों को भी स्केनिंग के बाद आइसोलेश में रहने की सलाह दी जाएगी।
सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे
सब्जी बाजार को बुधवार को शेड में लगाने का निर्णय लिया गया क्योंकि यह स्थान खुला है और इससे एक ही स्थान पर भीड़भाड़ की आशंका कम हो जाएगी। कलेक्टर केडी कुंजाम ने गुरूवार को बाजार का निरीक्षण किया। इस समय पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, सीएमओ पवन मेरिया, तहसीलदार टीपी साहू, टीआई चंद्रशेखर बारिक एवं पार्षद प्रवीण डोंगरे मौजूद थे।
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते नगर के कुछ स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। किराना दुकानों और मेडिकल स्टोर के अलावा सब्जी विक्रेताओं से ग्राहकों के बीच कम से कम एक मीटर दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
Read More:
तेलंगाना गए बीजापुर के एक मजदूर की मौत, मेडिकल हिस्ट्री खंगाल रहा स्वास्थ्य विभाग… कलेक्टर ने किया हाॅस्पिटल का निरीक्षण https://t.co/6wMgns6Xym
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 23, 2020
इसके लिए बुधवार को किराना दुकान के सामने डेमो भी किया गया। सभी दुकानदारों से पानी एवं सेनेटाइजर रखने कहा गया है। बताया गया है कि लॉक डाउन के बावजूद नगर में पेयजल आपूर्ति और सफाई के काम निर्बाध रूप से जारी रहेंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।