महारानी हॉस्पिटल में कोरोना की दस्तक, स्टोर कीपर और एक्सरे ऑपरेटर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव… परिजन भी निकले संक्रमित
जगदलपुर @ खबर बस्तर। संभाग मुख्यालय जगदलपुर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। शहर के कई इलाकों में कोविड 19 के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे शहरवासी भी खासे परेशान हैं।
कलेक्टोरेट में एक प्रशासनिक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस महामारी ने मेडिकल कालेज और कोर्ट में भी दस्तक दे दी है। वहीं अब संभाग के सबसे पुराने महारानी अस्पताल में पदस्थ दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Read More:
कोरोना पॉजिटिव जवान ने संजीवनी एक्सप्रेस की महिला स्टॉफ से की बदसलूकी, PPE किट भी फाड़ डाली…आरोपी जवान के खिलाफ FIR दर्ज https://t.co/sblBvIu1DK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 25, 2020
बताया गया है कि महारानी अस्पताल के स्टोर कीपर और एक्सरे ऑपरेटर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। स्टोर कीपर के अलावा उनके परिवार के 2 अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
Read More:
ट्रांसफर ब्रेकिंग: स्कूल शिक्षा विभाग में 5 अफसरों का तबादला, 3 जिले के बदले गए DEO… देखिए ट्रांसफर लिस्ट https://t.co/AKTwaq7YwJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 31, 2020
दो कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद महारानी अस्पताल के स्टोर रूम, एक्सरे रूम और ओपीडी को सील कर दिया गया है। दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। वहीं हॉस्पिटल को सेनेटाइज किया जा रहा है। इधर, कर्मचारी के निवास स्थल के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे CRPF जवान ने आदिवासी युवती से किया दुष्कर्म… FIR दर्ज, आरोपी भेजा गया जेल https://t.co/NfvhFRukLN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 30, 2020
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी विपरीत असर पड़ा है। दरअसल, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब महारानी अस्पताल में कोरोना की एण्ट्री से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़नी लाज़िमी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।