LPG Price Hike, LPG Gas Cylinder Price Hike, Gas Cylinder Price, Commercial Gas Cylinder Price : अक्टूबर के पहले ही दिन लोगों को बड़ा झटका लगा है। महंगाई में बढ़ोतरी के बीच आयल मार्केटिंग कंपनी ने एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 48.5 की बढ़ोत्तरी की है।
ऐसे में त्योहार से पहले आम नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। त्यौहार शुरू होने से पहले अक्टूबर महीने के पहले ही दिन लोगों के लिए आयल मार्केटिंग कंपनी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 48.5 की बढ़ोतरी हुई है। नई दर 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है। इस वृद्धि के साथ ही दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1740 रुपए पहुंच गई है।
छुट्टी की घोषणा, 1-2-3-5-6 अक्टूबर को Public holidays घोषित, पूरे हफ्ते में 5 दिन की छुट्टी
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 39 रुपए की बढ़ोतरी
बता दे कि इससे पहले 1 सितंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 39 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं 1 जुलाई को तेल विपणन कंपनी ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की घोषणा की थी।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
इसके बाद से लगातार इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में अब 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में 49 रुपए तक के बढ़ोतरी निश्चित है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 48.5 की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1740 रुपए हो गई है।
मुंबई में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1644 से बढ़कर 1692.50 रुपए हो गई है। चेन्नई में कमर्शियल गैस की कीमत 1930 पहुंच गई है जबकि पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1995.5 रुपए तक बिक रही है।
घरेलू गैस सिलेंडर के कीमत में कोई बदलाव नहीं
हालांकि इस बीच राहत वाली खबर यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आयल मार्केटिंग कंपनी ने सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की है। ऐसे में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा।
आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम गैस सिलेंडर की रेट स्थिर बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में घरेलू एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में 14 किलो वाली सिलेंडर की कीमत 830 रुपए है।
मुंबई में घरेलू एलपीजी के दाम 802.5 रुपए की चेन्नई में इसकी कीमत 918.5 है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।