दो SDO निकले कोरोना पाॅजीटिव, वन मण्डल कार्यालय में लगा ताला… एक क्लर्क की तबीयत भी बिगड़ी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। सामान्य वन मण्डल कार्यालय में दो एसडीओ को कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद ताला लगा दिया गया है और अभी वर्क फ्राॅम होम से काम चलाया जा रहा है। इस बीच खबर आई है कि मण्डल कार्यालय के एक लिपिक की तबीयत बिगड़ गई है और उनका भी एंटीजन टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक यहां पहले पदस्थ रिटायर्ड डीएफओ को कोरोना पाॅजीटिव आया था। उनकी बेटी भी पाॅजीटिव पाई गईं थीं। रिटायर्ड डीएफओ के संपर्क में एक एसडीओ थे, और जांच में उन्हें एंटीजन टेस्ट पाॅजीटिव पाया गया। जब एक और एसडीओ की जांच की गई तो उन्हें भी कोरोना निकला।
Read More:
डाॅक्टर की मौत से धरती के भगवानों में खौफ, जांच के लिए भेजा गया सेंपल https://t.co/NyIdA61i9E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 26, 2020
मौजूदा डीएफओ का कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया है। डीएफओ अशोक पटेल ने बताया कि वन मण्डल कार्यालय में काम करने वाले 14 लिपिक एवं तीन भृत्यों को एंटीजन टेस्ट कराया गया। ये भी निगेटिव आए। सभी सात रेंजर भी एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आए हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट https://t.co/P7maefN1iQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 27, 2020
खतरे को भांपते कार्यालय बंद कर दिया गया है और वर्क फ्राॅम होम चल रहा है। अभी मेडिकल काॅलेज डिमरापाल से रिपोर्ट नहीं आई है और फिलहाल आफिस बंद रहेगी।
ये भी खतरे में
अटल आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां एक मरीज पाए गए थे। गुरूवार को ही महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टाॅप सेंटर को बंद कर दिया गया था। सेंटर से लगे एक सरकारी निवास में कोरोना से डाॅक्टर की मौत के बाद ऐसा कदम उठाया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।