NMDC में स्थानीय युवाओं को मिले रोजगार में प्राथमिकता, जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने प्रबंधन को सौंपी 150 नामों की सूची
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। स्थानीय युवाओं को NMDC में रोजगार का अवसर दिलाने की मुहिम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने एनएमडीसी प्रबंधन से मुलाकात की।
गुरूवार को एक दिवसीय प्रवास पर लौहनगरी बचेली व किरन्दुल पहुँची जिपं अध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान दोनों परियोजनाओं में लेबर सप्लाई कार्य में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने युवक-युवतियों की सूची भी सौपीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि एनएमडीसी बचेली, किरन्दुल हमेशा से स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा करता आया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। बेरोजगारी के चलते हमारे आदिवासी भाई-बहन मुख्यधारा से हटकर गलत रास्तों पर चले जाते हैं।
नक्सलवाद के खात्मे में मिलेगी मदद
तुलिका कर्मा ने कहा कि एनएमडीसी में कार्य करने का पहला हक हमारे आदिवासियों का है। आज लेबर सप्लाई में रोजगार दिलाने समेली, जबेली, चोलनार, टिकनपाल, मड़कामीरास, फुलपाढ़, धुरली, कमेली, मोलसनार, बचेली सहित अन्य नक्सल प्रभावित पंचायतों के लगभग 150 नाम दिए गए हैं।
ये सभी ऐसे इलाके हैं जो घोर नक्सल प्रभावित है यहां के युवाओं को रोजगार मिलने से सभी मुख्यधारा में जुड़ेंगे और नक्सलवाद खत्म करने में काफी मदद भी मिलेगी।
हक नहीं मिलने पर आंदोलन
जिपं अध्यक्ष तुलिका ने एनएमडीसी बचेली, किरन्दुल परियोजना को चेताया है कि वे भर्ती प्रक्रिया में स्थानीयों को प्राथमिकता दें वरना आंदोलन के लिए तैयार रहे। आदिवासियों को छलने का हक एनएमडीसी को नहीं है। हमारी संपत्ति का दोहन कर यह हमारे लोगों को रोजगार नहीं देते।
मुलाकात के दौरान एनएमडीसी बचेली, किरन्दुल के उच्च अधिकारियों ने जिपं अध्यक्ष को भरोसा दिलाया है कि लेबर सप्लाई कार्य में स्थानीय लोगों प्राथमिकता दी जाएगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।