Local Holiday: स्थानीय अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, पहली बार गणेश चतुर्थी पर होगी छुट्टी
रायपुर @ खबर बस्तर। त्यौहारों का मौसम चल रहा है। आज पूरे देश में हरितालिका तीज मनाई जा रही है। वहीं कल यानि मंगलवार को गणेश चतुर्थी है, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
इसी बीच, सरकारी कर्मचारियों और स्कूली विद्यार्थियों को छुट्टी का तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
Read More:
GK Quiz: आखिर वह क्या है, जो औरत के आगे और गाय के पीछे होता है? दम है तो बताओhttps://t.co/FcxkXdamrZ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 17, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कलेक्टर तारण सिन्हा ने 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के मौके पर स्थानीय अवकाश का ऐलान किया है। इस बारे में आदेश भी जारी किया जा चुका है।
जारी आदेश के मुताबिक, मंगलवार यानि 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन सभी शासकीय कार्यालय, स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगे। यह आदेश सम्पूर्ण रायगढ़ जिले में लागू होगा।
गणेश चतुर्थी पर पहली बार छुट्टी
जिला प्रशासन के इस फैसले से रायगढ़ जिले के सरकारी अधिकारी—कर्मचारियों और स्कूली छात्रों के लिए छुट्टी की सौगात मिली है। इस दिन वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना सकते हैं।
आपको बता दें कि रायगढ़ जिले में 38वेंं चक्रधर समारोह का आयोजन 19 से 21 सितम्बर तक किया जाएगा। नगर निगम रायगढ़ के ऑडिटोरियम में होने वाले गरिमापूर्ण आयोजन की तैयारियां लगातार जारी है।
गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होने वाला चक्रधर समारोह इस बार खास होने वाला हैं, क्योंकि पहली बार गणेश चतुर्थी पर कलेक्टर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। ऐसे में इस आयोजन में अधिक से अधिक नगरवासी शामिल हो सकेंगे।
FAQ:
-
कब है गणेश चतुर्थी?
गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है।
-
रायगढ़ जिले में क्या अवकाश है?
रायगढ़ जिले में 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश है।
-
कौन से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे?
19 सितंबर को रायगढ़ जिले में सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
-
कौन से स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे?
19 सितंबर को रायगढ़ जिले में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।