दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। डीआरजी के जवानों ने कटेकल्याण इलाके में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वर्दीधारी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मारे गए दोनों नक्सलियों के शव के साथ हथियार और अन्य विस्फोटक बरामद किया है।
खास बात यह है कि एनकाउंटर में मृत माओवादियों के पास से नक्सल सामग्री के अलावा काफी संख्या में चिट्ठियां भी जवानों ने बरामद किए हैं। ये चिट्ठियां गोंडी में लिखी हुई है। इस बात की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी ने की है।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र मारजूम, गाटम, चिकपाल और मुनगा इलाके के ग्रामीणों द्वारा इस क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। ग्रामीणों ने बताया कि माओवादियों द्वारा उन्हें पुलिस के विरोध में रैली करने के लिए डराया-धमकाया जा रहा है।
इस सूचना पर मंगलवार की सुबह डीआरजी की शार्ट टीम इस इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी। इसी बीच मुनगा के जंगलों में जवानों को देख नक्सलियों से फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी जब खत्म हुई तो मौके से दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों द्वारा मारे गए नक्सलियों के शव के साथ दो कंट्री मेड भरमार, 30 डेटोनेटर, करीब 200-250 मीटर वायर, 5-5 किलो के 3 आईईडी और नक्सल साहित्य रिकवर किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में पत्र भी मिले हैं।
एसपी डॉ पल्लव के मुताबिक नक्सलियों के पास से नक्सल साहित्य के अलावा गोंडी में लिखी कई चिट्ठियां भी बरामद की गई है। इन्हें ट्रांसलेट किया जाएगा। जिससे कई जानकारियां पुलिस को मिल सकती है। एसपी ने बताया कि मारे गए दोनों नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। दोनों ही 1-1 लाख के इनामी नक्सली है।
Watch Video
ये हैं मृत नक्सली
- हिड़मा माड़वी पिता बामी माड़वी, निवासी पटेल पारा, बड़े गादम थाना कुकानार जिला सुकमा (कटेकल्याण LGS मेंबर)
- लखमा माड़वी पिता कोन्दा माड़वी, निवासी पटेल पारा बड़े गादम थाना कुकानार (कटेकल्याण मिलिशिया प्लाटून कमांडर)
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।