Cab Booking Scam : आज के समय में कहीं भी आने जाने के लिए कोई गाड़ी ना हो तो हम तुरंत फोन से कैब बुक करने लगते हैं। बाहर सड़क किनारे ऑटो रिक्शा और कैब के बेहतर ऑनलाइन ऑप्शन मौजूद होने से हम उन पर विश्वास करते हैं।
कई बार सस्ती कैब या अच्छे डिस्काउंट के चक्कर में गूगल पर सर्च के जरिए हम कैब की बुकिंग करते हैं। ऐसे में आपको बड़ा चूना लग सकता है। कैब बुक करने के दौरान सावधानी आवश्यक है वरना आपके अकाउंट खाली हो सकते हैं।
देश के कोने कोने से कैब बुकिंग के द्वारा ऑनलाइन घोटाले की खबर सामने आ रही है। दरअसल हाल फिलहाल में पश्चिम बंगाल के एक शख्स के साथ ऐसी घटना हुई थी।
जब उस व्यक्ति के द्वारा कैब बुक करने उसे भारी पड़ गया। कैब बुकिंग के दौरान ही इस व्यक्ति के के साथ ऑनलाइन घोटाला हो गया और उसके लाखों रुपए उड़ गए।
Google के Android 16 में मिल सकते हैं कई शानदार फीचर्स, इस महीने लॉन्च हो सकती है डेवलपर प्रीव्यू
अधिकतर फ्रॉड होने की वजह व्यक्ति द्वारा गूगल पर सर्च की गई कार रेंटल वेबसाइट में कार्ड डिटेल को इंटर करना था। ऐसे में यदि आप कैब की बुकिंग कर रहे हैं तो इसमें सतर्कता आवश्यक है। कैब बुकिंग करते समय आपके साथ भी कुछ ऐसा ना हो जाए। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है।
शिकायत साइबर पुलिस में अवश्य करें
कैब बुकिंग के दौरान धोखाधड़ी भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए और यदि आप फ्रॉड में फंस जाए तो इसकी शिकायत साइबर पुलिस में अवश्य करें। इस फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
क्या करें-क्या ना करें
- किसी भी परिस्थिति में गूगल सर्च पर कार रेंटल वेबसाइट की तलाश ना करें।
- https:// से शुरू होने वाले वेबसाइट पर ही कैब की बुकिंग करें
- किसी लिंक पर क्लिक करके कोई भी वेबसाइट या ऐप ओपन करने की कोशिश ना करें
- किसी भी वेबसाइट पर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स सेव ना करें
- इतना ही नहीं किसी के साथ भी अपनी ओटीपी को शेयर ना करें।
उड़ गए लाखों रूपए
बता दे कि अब तक कई लोग कैब बुकिंग के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड में फंस चुके हैं। जिनके साथ ठगी हुई, उन सभी ने गूगल सर्च में मिले कार रेंटल नाम की वेबसाइट पर क्लिक किया था।
इसके बाद कार सर्विस के लिए कहे गए अनुसार डेढ़ सौ रुपए का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वेबसाइट पर डाला गया। पीड़ित द्वारा कई बार पेमेंट प्रोसेस करने की कोशिश की गई लेकिन उसके पास ओटीपी नहीं आया।
कुछ देर बाद पीड़ित के पास भारतीय स्टेट बैंक से 3.3 लाख रुपए कटने के मैसेज आए।इसके साथ ही एक मैसेज केनरा बैंक से ₹80000 कटने के आए थे।जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते कैसे को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भी लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को इधर-उधर शेयर करने से बच्चे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।