किरन्दुल बाजार आगजनी प्रभावितों को 24 घण्टे के भीतर मिली आर्थिक सहायता
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले के लौह नगरी किरन्दुल के मेन मार्केट में हुई आगजनी की घटना के प्रभावितों को 24 घण्टे के भीतर आर्थिक सहायता प्रदान किया गया है। प्रशासन द्वारा आगजनी से प्रभावित 9 व्यापारियों को कुल 1 लाख 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान की गई है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे मेन मार्केट किरंदुल में अचानक आग लग गई थी। आगजनी की इस घटना में जूते, कपड़े, फल व सब्जियों की दुकानें जलकर खाक हो गई थी। वहीं एक 70 वर्षीय बुजुर्ग आगजनी में झुलस गया था।
Read More:
नक्सलियों ने 6 दिन बाद अपहृत जवान को छोड़ा, पत्नी व बेटी की गुहार रंग लाई… मीडिया की पहल पर हुई जवान की रिहाई https://t.co/5bvNQPflaE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 13, 2020
इधर, आगजनी की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय और सीएमओ आरपी नेताम तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। बाद में सीआईएसएफ के दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद तहसीलदार पीआर पात्रे ने पटवारी के साथ आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन कर तुरन्त रिपोर्ट एसडीएम प्रकाश भारद्वाज को दिया और एसडीएम ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को रिपोर्ट सौंपी। फिर कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना संकट के दौर में व्यापारियों पर आई इस मुसीबत को देखते हुए प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा राशि 24 घंटे में वितरित की गई।
Read More:
किरन्दुल मेन मार्केट में लगी भीषण आग, 7 दुकानें जलकर खाक… आगजनी में बुजुर्ग भी झुलसा https://t.co/3pycxnSyDd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 14, 2020
इनको मिली मुआवजा राशि
होटल संचालक गणेशप्रसाद पिता मिठाई लाल को 10 हजार, जूता चप्पल व्यवसायी दीपक कुमार पिता लालचन्द को 20 हजार, सब्जी विक्रेता देबोला राय पति नेपाल 20 हजार, कपड़ा व्यवसायी राहुल कुमार पिता हरिश्चंद्र को 20 हजार, फल एवं जूस व्यापारी नितिन सोनकर पिता राजेन्द्र को 20 हजार, सब्जी व्यापारी राहुल सोनकर पिता राजेन्द्र को 20 हजार, फल विक्रेता अरुण घोष पिता कार्तिक 20 हजार, सब्जी विक्रेता धन्नू साहू पिता विश्वनाथ तथा संजय कुमार साहू पिता विश्वनाथ को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।