पंकज दाऊद @ जगदलपुर। बस्तर विकास प्राधिकरण ने कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बनाने का फैसला लेते इसकी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने शासन से कहा है। प्राधिकरण ने हर ब्लॉक में एक मॉडल छात्रावास बनाने का भी निर्णय लिया है।
यहां लालबाग में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी के सरकारी आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में आए बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में ये बात कही।
जिला स्तर पर होगी भर्ती
बविप्रा अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड जिला स्तर पर भर्ती करेगा। जिले में काबिल युवा नहीं मिलने की दशा में बस्तर के ही दूसरे जिले के युवा की भर्ती की जाएगी। ऐसा स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने किया जा रहा है।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
उन्होंने बताया कि इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन भी जल्द किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र दिए जाने पर भी विचार चल रहा है। आदिवासी छात्रावास के बच्चों के लिए पृथक से खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा तीरंदाजी के लिए अकादमी भी बनाई जाएगी।
ये सीख भी दी
बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कार्यकर्ताओं से चर्चा में कहा कि विधायक भूतपूर्व होता है, कार्यकर्ता नहीं। कार्यकर्ताओं से ही विधायक है। पार्टी भी कार्यकर्ताओं से बनती है, इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान बहुत जरूरी है।
कांग्रेसी जुटे कार्यक्रम में
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी के लाल बाग स्थित सरकारी आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान विधायक लखेश्वर बघेल, चंदन कश्यप, रेखचंद जैन, राजमन बेंजाम, मिथिलेश स्वर्णकार, मनोहर लूनिया, वरिष्ठ नेता सत्तार अली, जतिन जायसवाल, राजीव शर्मा, लालू राठौर, अजय सिंह, कुशाल खान, रत्ना सोड़ी, मनोज अवलम, रसीद खान, सोमारू नाग, रेंगा नागेश, पुरुषोत्तम सल्लुर, ज्योति कुमार, बब्बू राठी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।