ब्रह्मानंद नेताम हिरासत में…. वोटिंग खत्म होते ही झारखंड पुलिस ने लिया हिरासत में, कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
कांकेर @ खबर बस्तर। भानुप्रतापपुर में चल रहे उपचुनाव के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को हिरासत में लिया गया है।
मतदान खत्म होने के तुरंत बाद झारखंड पुलिस ने नेताम को हिरासत में ले लिया है। उन्हें पुलिस कांकेर सिटी कोतवाली लेकर जा रही है।
बता दें कि ब्रह्मानंद नेताम किलेपार पोलिंग बूथ गए हुए थे। वहीं से झारखंड पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।
हालांकि, नेताम ने कहा है कि कोर्ट का आदेश आ गया है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने कोर्ट का आदेश मांगा है।
इधर, बीजेपी प्रत्याशी को हिरासत में लिए जाने से पार्टी कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं। नेताम को कांकेर ले जा रही पुलिस की गाड़ी रोककर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया।
हिरासत में लिए जाने से पहले ब्रह्मानंद नेताम ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि उनके ऊपर झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया है। यदि वे बलात्कारी होते तो क्षेत्र की उन्हें अपना आशीर्वाद नहीं देती।
बंपर मतदान
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, मतदान केन्द्रों पर उस समय तक भी कई लोग वोटिंग के लिए खड़े थे। उन्हें वोटिंग का मौका दिया जाएगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।