दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले दंतेवाड़ा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते दो माओवादियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सली विधायक भीमा मण्डावी नक्सली हमले में शामिल थे। दोनों पर पांच-पांच लाख का इनाम भी घोषित था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात किरंदुल थानाक्षेत्र के कुटरेम के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने मलांगिर एरिया में सक्रिय दो नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए दोनों नक्सलियों की शिनाख्त मलांगीर एलओएस सदस्य लच्छु मंडावी व गुमियापाल जनमिलिशिया कमांडर पोदिया के रूप में की गई है।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सली पांच-पांच लाख के इनामी हैं। ये दोनों विधायक भीमा मण्डावी हत्याकांड के नामजद आरोपी थे। दोनों की तलाश पुलिस कर रही थी।
एसपी के मुताबिक डीआरजी व किरंदुल पुलिस द्वारा किए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है। मौके से नक्सलियों के शव के साथ एक इटली में बनी पिस्टल व एक 12 बोर रायफल बरामद किया गया है। घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।