WhatsApp ग्रुप में कोरोना की अफवाह फैलाना पड़ा महंगा, कलेक्टर ने जनपद सीईओ को किया सस्पेंड
कांकेर @ खबर बस्तर। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर मचे कोहराम के बीच कांकेर जिले में पदस्थ एक जनपद सीईओ को इस मसले पर भ्रामक जानकारी शेयर करना भारी पड़ गया। कलेक्टर ने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए सीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Read More:
कोरोना अलर्ट: थाने में प्रवेश से पहले हाथ धोना जरूरी, मास्क लगाकर बैठक में शामिल हुए अधिकारी https://t.co/Lues7FEgW5
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 16, 2020
दरअसल, चारामा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस बढ़ई ने ‘जनपद पंचायत चारामा’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में कोरोना वायरस को लेकर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में सीईओ ने लिखा, ‘ग्राम पंचायत डोकला में कोरोना वायरस 14 मार्च को 11 बजे पहुंचेगा, सावधानी बरतें, वेरी अर्जेन्ट।’
बता दें कि जनपद सीईओ द्वारा 13 मार्च को रात 9:11 बजे पोस्ट किया गया। इस ग्रुप में जनपद पंचायत चारामा के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सचिव सहित कई लोग जुड़े हुए हैं। सीईओ द्वारा कोरोना को लेकर किए गए इस पोस्ट के वायरल होते की हड़कंप मच गया।
यह बात जिला प्रशासन तक पहुंची तो कलेक्टर केएल चौहान ने इस मसले को संज्ञान में लेते हुए जनपद सीईओ जीएस बढ़ई को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है। भारत में अब तक इससे 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 120 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सचेत रहने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।