जगरगुंडा एरिया कमेटी ने जारी किया प्रेसनोट, जवानों पर ग्रामीणों से मारपीट व लूटपाट का लगाया आरोप
के. शंकर @ सुकमा। नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर सुरक्षा बल के जवानों पर ग्रामीणों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों का आरोप है कि जवानों ने ताड़मेटला गांव में गावं वालों से लूटपाट भी की है।
जगरगुंडा एरिया कमेटी की ओर से मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14 अप्रेल को ताड़मेटला गांव में सुरक्षाबल व डीआरजी के जवानों द्वारा ग्रामीणों को एकत्रित कर इनके साथ मारपीट की गई है। वहीं ग्रामीणों से पैसे, शराब और इमली आदि लूटकर भी ले गए।
पर्चे में नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि ताड़मेटला गांव के 18 ग्रामीणों को सुरक्षाबल के जवान अपने साथ लेकर गए और 10 ग्रामीणों के साथ मारपीट कर इन्हें छोड़ दिया गया। वहीं 5 ग्रामीणों को सुरक्षाबलों द्वारा कोरोना वायरस के नाम से अस्पताल में भर्ती करने का आरोप भी पर्चे में लगाया गया है।
इधर, जवानों की इस कथित कार्रवाई के खिलाफ ताड़मेटला गांव के ग्रामीण भी अब लामबंद होने लगे है। सुरक्षाबल के जवानों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते ग्रामीण एकत्रित हुए और बैठक कर इसका विरोध जताया है।
जानिए SP ने क्या कहा…
इस बारे में एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि ताड़मेटला गांव की ओर जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की बात फोर्स को पता चली। जिसके बाद उन्हें कैम्प लाया गया और उनका चेकअप किया गया।
सुकमा एसपी के मुताबिक, जिन ग्रामीणों की तबीयत खराब थी उन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं जो ग्रामीण ठीक हैं उन्हें वापस छोड़ दिया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।