कोरोना का कहर: जगदलपुर निवासी युवती की COVID- 19 से मौत, रायपुर एम्स में तोड़ा दम
रायपुर/जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के बीच रायपुर से बुरी खबर आई है। यहां एम्स में भर्ती जगदलपुर निवासी एक युवती की कोविड 19 से मौत हो गई है। इसकी पुष्टि एम्स द्वारा ट्वीट कर की गई है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात 19 वर्षीय युवती की एम्स में मौत हुई है। बताया गया है कि मृत युवती को ब्लड कैंसर था और उसका उपचार चल रहा था। इसी बीच रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
A 19 years old female patient was shifted to AIIMS Raipur, on 1st June from RKCH after being found positive for Noval Corona Virus. She had Leukemia. Despite all the effort her condition started to deteriorate and sadly she succumbed to her illness on 05.06.2020 at 9.45 pm.
— AIIMS, Raipur, CG???? (@aiims_rpr) June 6, 2020
युवती जगदलपुर के नयामुण्डा वार्ड तिरंगा चौक की रहने वाली थी। ब्लड कैंसर से पीड़ित युवती पहले जगदलपुर के महारानी और एमपीएम अस्पताल में इलाज करा चुकी थी। यहां तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उसे सोमवार को रायपुर एम्स में शिफ्ट किया गया था।
Read More:
मौसम अलर्ट: अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ के इन 17 जिलों में होगी झमाझम बारिश! https://t.co/UL8oSR7t3S
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2020
रायपुर एम्स ने ट्वीट कर युवती के मौत की जानकारी दी। एम्स के मुताबिक, ’19 साल की एक युवती को नोवल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद 1 जून को RKCH से AIIMS रायपुर शिफ्ट किया गया था। उसे ल्यूकेमिया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी हालत बिगड़ने लगी और बीमारी के कारण 05.06.2020 को रात 9.45 बजे उसने दम तोड़ दिया।’
Read More:
लॉकडाउन में शाम 7 बजे के बाद खुली थी मिठाई दुकान, पुलिस ने व्यापारी को किया गिरफ्तार, दुकान सील https://t.co/dRWaq8fcWF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2020
बता दें कि युवती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद से ही जगदलपुर के नयामुंडा इलाके और एमपीएम अस्पताल को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। वहीं युवती की मौत के बाद अब परिजनों को भी क्वारंटीन किया गया है।
Read More:
BSF जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, छुट्टी से लौटने के बाद किया गया था क्वारंटीन https://t.co/NeanElzxLL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 5, 2020
आपको बता दें की छत्तीयगढ़ में कोरोना से कोरोना से हुई यह चौथी मौत है। शुक्रवार को प्रदेश में एक ही दिन मे कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं। जो एक रिकार्ड है। फिलहाल छत्तीसगढ़ मे एक्टिव केस की संख्या बढकर 661 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितो का आंकड़ा 900 के पार पहुंच चुका है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।