नारायणपुर में IED ब्लास्ट, ITBP इंस्पेक्टर घायल… विस्फोट की चपेट में आकर गाय की मौत
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को IED ब्लास्ट की चपेट में आकर ITBP (इंडियन तिब्बत बार्डर पुलिस) के एक इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम IED ब्लास्ट की घटना में एक गाय की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पर बुधवार को जवानों की टुकड़ी सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इधर, BDS की टीम ने मौके से 2 प्रेशर IED बरामद किए हैं।
Read More:
तेंदुए की खाल का बिस्तर बना सोता था शिक्षक, वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर खाल किया बरामद https://t.co/Gd1GWTU1t0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
जानकारी के मुताबिक, IED ब्लास्ट होने की सूचना मिलने पर बासिंग कैंप से जिला पुलिस बल और ITBP की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए कुंदला की ओर रवाना की गई थी। एरिया डोमिनेशन पर निकले जवान सर्च कर रहे थे तभी प्रेशर IED ब्लास्ट हो गया।
विस्फोट की चपेट में आने से ITBP 53वीं बटालियन D कंपनी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुथवाल घायल हो गए। उनके पैर में चोट लगी है। घटना के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया।
Read More:
लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरीं प्रेग्नेंट DSP शिल्पा साहू, जज़्बे को सीएम ने भी सराहा https://t.co/gfT5ZnpUaR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 20, 2021
हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी जवान को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से रायपुर के लिए नारायणा सिटी हॉस्पिटल रवाना किया गया। विस्फोट में जख्मी जवान की हालात सामान्य बताई जा रही है। पुलिस पार्टी ने घटनास्थल से 2 प्रेशर कुकर IED बरामद की है। जवानों ने उसे घटना स्थल पर ही डिफ्यूज कर दिया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।