15 अप्रैल के बाद बच्चों का स्कूल जाना बंद ! शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, शिक्षकों के लिए ये है निर्देश !
रायपुर @ खबर बस्तर। आगामी 15 अप्रैल के बाद पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि, शिक्षकों को स्कूल में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देनी होगी।
प्रदेश में गर्मी के भीषण प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस बाबत आदेश जारी किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 15 अप्रैल के बाद पालक चाहें तो अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं। विद्यार्थियों का स्कूल आना जरुरी नहीं है। मगर इस अवधि में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। शासन ने यह आदेश कक्षा पहली से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जारी किया है।
बता दें कि कोरोना काल में हुए पढ़ाई के नुकसान के मद्देनजर 15 मई तक स्कूल लगाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है, लेकिन जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, संभवतः उसे देखते हुए शासन ने नया आदेश जारी किया है।
जारी निर्देशानुसार 15 अप्रैल के बाद से बच्चों का स्कूल आना स्वैच्छिक होगा, पालक चाहे तो अपने पाल्य को स्कूल भेज सकता है। अर्थात बच्चों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा। वही शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।