बादल छाए रहेंगे और बदरिया बरसेगी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का असर दो दिन बाद जिले में दिखने लगा है और इसी वजह से यहां आने वाले दो से तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।
कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार पालेकर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है और इसका असर दिखाई दे रहा है। बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना दो दिन तक है। एक अनुमान के मुताबिक इन दो दिनों में 10 से 15 एमएम बारिश होने की संभावना है।
मौसम में आए बदलाव से दिन का तापमान घटेगा और रात का तापमान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को अधिकतम तापमान 31.20, दो नवंबर को 31.20, तीन नवंबर को 29.30, चार नवंबर को 30.70, पांच नवंबर को 31.40, छह नवंबर को 31, सात नवंबर को 30.40, आठ नवंबर को 29.40, नौ नवंबर को 30, दस नवंबर को 29.60, ग्यारह नवंबर को 29.20 एवं बारह नवंबर को 28.10 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया।
वहीं न्यूनतम तापमान एक नवंबर को 19.10, दो नवंबर को 21.20, तीन नवंबर को 20.20, चार नवंबर को 20.50, पांच नवबंर को 20, छह नवंबर को 18.30, सात नवंबर को 15.50,आठ नवंबर को 14.40, नौ नवंबर को 14.50, दस नवंबर को 15.60, ग्यारह नवंबर को 15.40 एवं बारह नवंबर को 21.40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
करेले और बरबटी को नुकसान
उद्यानिकी के विषय वस्तु विशेषज्ञ डाॅ केएल पटेल ने बताया कि नमी के कारण बरबटी, करेला, कुंदरू और परवल की फसल को नुकसान होता है। दरअसल इन पौधों में डाउनी एवं पावडरी मिल्ड्यू नामक एक कवक का अटैक होता है।
इससे पत्तियां पीली पड़कर झड़ने लग जाती हैं। फलस्वरूप फूल और फल नहीं बन पाते हैं। विभागीय अफसरों से सलाह लेकर किसानों को फसल में फफंूदनाषी का छिड़काव करना चाहिए।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।