इस साल ज्यादा बरसे बदरिया
पंकज दाउद @ बीजापुर। पिछले साल के मुकाबले अब तक ज्यादा बारिश हुई है। जनवरी से अब तक जिले में इस साल 689.90 मिमी बारिश हुई थी जबकि संगत अवधि में पिछले साल 642.40 मिमी बरसात रेकाॅर्ड की गई थी।
कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस साल पहली से चौदह जुलाई तक 226.80 मिमी बारिश हुई थी जबकि पिछले साल इसी अवधि में 129.60 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि इस साल एक जुलाई को 46.20, तीन जुलाई को 2.20, छह जुलाई को 37.20, आठ जुलाई को 53.20, बारह जुलाई को 20, तेरह जुलाई को 53.40 एवं 14 जुलाई को 14.60 मिमी बारिश हुई थी।
पिछले साल एक जुलाई को 10.40, दो जुलाई को 1.80, चार जुलाई को 22.40, पांच जुलाई को 33.40, छह जुलाई को 31.60, सात जुलाई को 2, दस जुलाई को 3.80, बारह जुलाई को 12.20, तेरह जुलाई को 6 एवं चैदह जुलाई को 6 मिमी बारिष दर्ज की गई। वैज्ञानिक भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आने वाले दो तीन दिनों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।
लेयर फार्मिंग
इस साल किसानों की आय बढ़ाने कृषि विज्ञान केन्द्र ने लेयर फार्मिंग शुरू की है। इसमें हर ब्लाॅक से करीब दो सौ किसानों को जोड़ा गया है। केवीके के वैज्ञानिक अरविंद आयाम ने बताया कि इसमें चालीस गुना अस्सी फीट का एक मण्डप तैयार किया जाएगा।
इस पर बेल वाली सब्जियां जैसे बरबटी, कुंदरू, करेला, लौकी, कद्दू आदि लगाए जाएंगे। मण्डप के नीचे वाले हिस्से में टमाटर, भाजी, भिण्डी आदि सब्जियों को रोका जाएगा। कम जगह में इससे ज्यादा उत्पादन हो पाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।