IRCTC Tour Package : 2025 आने में कुछ समय बाकी रह गया है।ऐसे में लंबे समय से इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सपना आपका जरूर पूरा हो सकता है। आईआरसीटीसी द्वारा शानदार टूर पैकेज में पैकेज पर विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज के जरिए आपको थाईलैंड से बैंकाक और पटाया घूमने का मौका दिया जाएगा। ट्रिप को पूरा करने के लिए आप इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के शानदार टूर पैकेज का आनंद ले सकते हैं। जहां अपने परिवार और पार्टनर के साथ विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी द्वारा डिजाइन किए गए टूर पैकेज का नाम है THRILLING THAILAND EX AIZAWL) है। इस टूर पैकेज को कोई भी भारत का निवासी बुक कर सकता है। ऐसे में जल्द से जल्दी टिकट बुक करने की सलाह दी जा रही है। इसके लिए आप www.irctctourism.com/package पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
6 दिन और पांच रातों का टूर पैकेज
बता दे की 6 दिन और पांच रातों का यह टूर पैकेज 27 दिसंबर से जयपुर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज के जरिए थाईलैंड, बैंकॉक, पटाया और मरीन पार्क के साथ सफारी वर्ल्ड गोल्डन बुद्ध और मार्बल बुद्ध के साथ कई फेमस टूरिस्ट प्लेस देखने को मिलेंगे। सभी यात्री सुरक्षा कानून से सरकार द्वारा जारी फोटो आईडेंटिटी कार्ड जैसे वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आधार कार्ड जमा करेंगे।
इतना होगा खर्च
इंटरनेशनल ट्रिप में लाखों रुपए का खर्चा आता है लेकिन IRCTC की टूर पैकेज की खास बात यह है की इंटरनेशनल ट्रिप एक लाख से कम रुपए में पूरी हो जाएगी। सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 65750 का भुगतान करना होगा जबकि डबल और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 59300 का भुगतान करना होगा।
मिलेगी अन्य सुविधाएं
टूर पैकेज को डिजाइन करते हुए IRCTC ने सुविधाओं पर बारीकी से ध्यान दिया है। ऐसे में सभी यात्रियों को मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट लंच और डिनर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जा रही है।थाईलैंड में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने का पूरा खर्च भी IRCTC द्वारा उठाया जाएगा। इसके लिए पैकेज बुक करने के बाद आपके ऊपर से कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।